नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में सर्दी का असर है। देश के 17 राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में सुबह कोहरे से विजिबिलिटी ना के बराबर होने के कारण 26 ट्रेनें लेट हुई। कई फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकीं।
यहां 39 ट्रेनें लेट हुई थीं। उत्तर प्रदेश के भी 45 जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है। हिमाचल में 3 शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है।