---Advertisement---

Rajasthan News: Bharatpur सीएसआर पहल कार्यक्रम के तहत स्कूलों को सहायता सामग्री प्रदान की

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में आईडीबीआई बैंक के तत्वावधान में सीएसआर इनिशिएटिव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंक द्वारा विद्यालय में चार आलमारी, 14 कुर्सी, इनवर्टर मय बैटरी, 14 पंखे और एक पोडियम भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुनाथ सिंह प्रधानाचार्य द्वारा की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बैंक शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार नागर व महुआ शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार वर्मा, मयूर शर्मा, कॉलेज प्राचार्य डॉ शर्मा मौजूद रहे। सह आचार्य प्रणव सोनी, सहायक आचार्य डॉ ममता शर्मा ने आभार प्रकट किया।

इस दौरान डॉ गीतप्रकाश गुलपाडिया, डॉ ज्योति प्रसाद, प्रिया शर्मा, केशव देव शर्मा, भागचंद जैन, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार बैंक की महुआ शाखा द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ में 8 टेबल, 20 कुर्सी तथा इनवर्टर दान किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने की।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader