---Advertisement---

Rajasthan News: 3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, पढ़ने लिखने की उम्र में बाल मजदूरी, आरोपी गिरफ्तार

---Advertisement---

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में दोपहर करीब एक बजे न्यू संजय नगर कच्ची बस्ती में चूड़ी बनाने के कारखाने से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसआई भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद (34) निवासी इस्लामपुर, नालन्दा बिहार अपने क्षेत्र से नाबालिग बच्चों को जयपुर में पढ़ाने के बहाने लाता है। आरोपी न्यू संजय नगर कच्ची बस्ती में किराए के मकान में लाख की चूड़ियों का कारखाना चलाता है और यहां छोटे बच्चों से कारखाने में जबरन काम करवाता था। 

पुलिस ने प्रयास एनजीओ की मदद से तीन बच्चों मोहम्मद रिजवान (13), कासिब (10) और सन्नी (14) निवासी नालन्दा बिहार को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा और बच्चों को सेल्टर होम भेजा जाएगा। जहां से कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader