---Advertisement---

Rajasthan News: मरुधरा की बेटियों ने बनाया रोबोट ले आया ट्रॉफी और मेडल

---Advertisement---

जयपुर। राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई आविष्कार आईआरसी रोबोटिक्स लीग में राजस्थान की नन्हीं बेटियां आराध्या कुमावत और दीक्षा शर्मा की टीम कीवी किड्स रोबोज ने सफलता के झंडे गाड़ दिए है। जयपुर के सांगानेर इलाके के प्रताप नगर क्षेत्र में संचालित कीवी किड्स एकेडमी की टीम ने आईआरसी रोबोटिक्स लीग के फाइनल में प्राइमरी कैटेगरी का अवार्ड अपने नाम किया है। टीम की सदस्य आराध्या और दीक्षा की उम्र करीब सात वर्ष रही। सभी बच्चों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त उत्साह के साथ परफॉर्म किया।

कीवी किड्स रोबोज टीम ने लीग में महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों को पटखनी देकर यह खिताब हासिल किया है। मरुधरा के बच्चों ने अपनी सुदृढ़ मानसिकता और आत्मविश्वास से अपने रोबोट के द्वारा दिया टास्क समय से पहले पूरा किया। संस्था संचालक राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों ने पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader
Notifications Powered By Aplu