भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा शहर में संतोषी माता मंदिर के निकट रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। थाने के एएसआई चिराग अली ने बताया कि सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि संतोषी माता मंदिर पर एक व्यक्ति उदयपुर-मदार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी मौत मौके पर ही हो गई। लोको पायलट व ट्रेन गार्ड ने स्टेशन मास्टर के जरिए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले मोबाइल व आधार कार्ड से मृतक की पहचान सीतारामजी की बावड़ी के पीछे रहने वाले और अभी बालाजी का खेड़ा, मालोला चौराहा निवासी छोटूलाल पिता राजू रैगर (49) के रूप में हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी रखवाया गया। छोटू ने सुसाइड किया है या हादसे का शिकार हुआ,इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।