---Advertisement---

Rajasthan News: जयपुर रेल मंडल पर डीआरयूसीसी की बैठक में आए सुझाव

---Advertisement---

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी-डीआरयूसीसी) की वर्ष-2025 की प्रथम बैठक मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार, समिति के सचिव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना एवं समिति में नामित सदस्यों में से 12 सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक के आरंभ में समिति के सचिव कृष्ण कुमार मीना ने समिति के कार्य क्षेत्र एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने सदस्यों से समिति के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सुझाव और सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।

डीआरयूसीसी सदस्यों ने जयपुर मंडल पर किए गए विकास कार्यों के लिए रेलवे का आभार प्रकट किया तथा यात्रियों की सुविधाओं जैसे कि रेलवे स्टेशन के आस-पास स्थित रेलवे कि खाली पड़ी जगह को कमर्शियल उपयोग के लिए डवलप करना, यात्री ट्रेनों का स्टेशनों पर ठहराव, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने, व्यवसाय के लिए सुविधाओं में सुधार व सुविधा बढ़ाने, स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर की सुविधा प्रदान करना, स्टेशन प्लेटफॉर्म को रेल लेवल से हाई लेवल करना, रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना, नई ट्रेनों का संचालन एवं ट्रेनों का विस्तार, रेलवे फाटक पर अंडरपास, पुलिया एवं स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज व सब-वे का निर्माण, ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव और स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन लगाना विभिन्न सुझाव दिए। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader