---Advertisement---

Rajasthan News: Alwar अर्चना फाउंडेशन को बिहार में राष्ट्रीय रक्तदाता पुरस्कार मिला

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क, बिहार में समर्पण मिथिला राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें देश के विभिन्न राज्यो के रक्तदाताओं को निमंत्रित कर बुलाया गया। इसमें आई टीम ने कार्य ओर रक्तदान के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में अलवर की अर्चना फाउंडेशन राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के सदस्यों ने सम्मेलन में सामाजिक कार्य के बारे में बताया। फाउंडेशन की ओर से 135 रक्तदान शिविर ओर 17 निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित कराने की जानकारी दी। फाउंडेशन से दीपक बालोत, तारेश जोरवाल, हरिओम गुर्जर, रंजीत मीणा ने राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान प्राप्त किया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader