---Advertisement---

Rajasthan News: दिया कुमारी ने मानी आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगें, धरना स्थगित

---Advertisement---

जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य महिला एवं बाल विकास कर्मचारी संघ एकीकृत ने 9वें दिन धरना पदर्शन खत्म करने की घोषणा की। आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुलाकात की। दूसरे राउंड की वर्ता सफल रही। इसके बाद संघ ने बजट सत्र तक धरना स्थगित करने की घोषणा की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दिया कुमारी से हमारी वार्ता सकारात्मक रही है।

डिप्टी सीएम ने हमारी मांगों को मान लिया है। दिया कुमारी ने हमें भरोसा दिया है कि हमारी मांगों को इस बजट सत्र में पूरा कर दिया जाएगा। डिप्टी सीएम के इस आश्वासन के साथ ही फिलहाल हम धरना स्थगित कर रहे हैं। अगर बजट सत्र में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो हम फिर से महिला एंव बाल विकास निदेशालय के सामने धरना देंगे।  

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader