---Advertisement---

National News: अलका लांबा ने आतिशी पर किया हमला, कहा- दिल्ली में फिर से लाना चाहती है शराब नीति 

---Advertisement---

नई दिल्ली। कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने शराब नीति को लेकर दिए गये बयान के लिए मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार प्रहार किया है और कहा है कि भ्रष्ट एवं अस्थायी मुख्यमंत्री फिर से शराब नीति लाना चाहती हैं। लांबा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भ्रष्ट आम आदमी पार्टी की अस्थायी मुख्यमंत्री का मानना है कि दिल्ली में शराब नीति दुबारा लागू होनी चाहिए – एक के बाद एक शराब की दुकानें खोलने में, एक के साथ एक शराब की बोतल बेचने में – शराब पीने के लिए 25 से कमकर 21 कर युवा पीढ़ी को नशे में धकेल कर आम आदमी पार्टी (आप) ने सही किया।

उन्होंने कहा कि क्या मेरी दिल्ली वाले भी यही चाहते हैं।  दु:ख और चिंता इस बात की भी है कि यह बात एक महिला मुख्यमंत्री कह रही है। विरोध करने की बजाय एक कठपुतली बन धोखेबाज अरवन्दि केजरीवाल के दबाव में कह रही है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader
Notifications Powered By Aplu