---Advertisement---

Rajasthan News: महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 3 ट्रिप का विस्तार

---Advertisement---

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए बाडमेर- बरौनी मेला स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 3 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा बाडमेर से 24 जनवरी, 7 व 14 फरवरी को शाम 5.30 बजे रवाना  होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 3.30 बजे आगमन व 3.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा बरौनी से 26 जनवरी, 9 व 16 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 2.50 बजे आगमन व रात 3 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाडमेर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में बलोतरा, समदडी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर करेगी। वहीं बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा 24 जनवरी को बाडमेर से एवं बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा जो 26 जनवरी को बरौेनी से संचालित होगी उस रेलसेवा में 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे। इसी प्रकार बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा 7 व 14 फरवरी को बाडमेर से एवं बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा 9 व 16 फरवरी को बरौनी से संचालित होगी। इस रेलसेवा में 2 सैकण्ड एसी 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader