---Advertisement---

Rajasthan News: एजीटीएफ के गठन के बाद एक साल में 60 इनामी अपराधी किए गिरफ्तार

---Advertisement---

जयपुर। प्रदेश में पुलिस एंटी गैंग्सटर्स टास्क फोर्स (एजीटीएफ ) के गठन के बाद एक साल में 60 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बड़ी मात्रा में अफीम, डोडा-चूरा एवं पोस्त, गांजा, एमडी ड्रग्स, अवैध शराब और अवैध हथियारों को जब्त करने की कार्रवाई हुई। एजीटीएफ के मुखिया और एडीजी (सीआईडी क्राइम ब्रांच) दिनेश एमएन ने बताया कि ग्राउण्ड लेवल पर सूचना एकत्रित कर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ की गई। 

मादक पदार्थों पर कार्रवाई
मादक पदार्थ, अवैध शराब कार्रवाई में 19 अपराधी गिरफ्तार कर 12 हजार, 417 किलो ग्राम डोडा चूरा व पोस्त, 3 किलो 810 ग्राम अफीम, 227 किलो 220 ग्राम गांजा, 12 किलो 103.71 ग्राम एमडी, 1334 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब और 124 कार्टून अवैध देशी शराब जब्त की गई। हथियारों के विरूद्ध कार्रवाई मतें 27 अपराधी गिरफ्तार कर 78 अवैध हथियार, 25 मैग्जीन और 147 कारतूस जब्त किए गए। 

फायरिंग की घटनाओं में कमी
जनवरी से दिसंबर 2024 तक प्रदेश में फायरिंग के दर्ज प्रकरणों में वर्ष 2023 की अपेक्षा जहां 27.94 प्रतिशत की कमी देखी गई, इन घटनाओं में घायलों की संख्या में 45.67 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 30.95 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वर्ष 2022 से 2024 तक की तुलना करें तो दर्ज प्रकरणों में 40 प्रतिशत घायलों की संख्या में 47.67 प्रतिशत मृतकों की संख्या में 43.14 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2024 में दिसंबर तक प्रदेश में फायरिंग के कुल 276 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें घायलों की संख्या 157 एवं मृतकों की संख्या 29 थी। 

31 दिसम्बर तक क्या हुई कार्रवाई एमएन ने बताया कि इनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई में 60 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए, इनमें एक लाख का एक इनामी, 75 हजार का एक इनामी, 50 हजार के आठ इनामी, 35 हजार के चार इनामी, 25 हजार के 27 इनामी, 20 हजार के तीन इनामी, 15 हजार का एक इनामी, 10 हजार के सात और 5 हजार के आठ इनामी हैं। इसमें एनडीपीएस में वांछित एक लाख के इनामी सुमित मांजू, कुलदीप जघीना हत्याकांड़ में 50 हजार के इनामी हत्या के आरोपी सचिन जाट भी शामिल है। पिछले साल आठ जुलाई को इटली में ट्रेपानी शहर सिसली क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अपराधी अमरजीत सिंह बिश्नोई को इटली पुलिस से गिरफ्तार करवाया गया। पिछले दिनों उसकी पत्नी सुधा कंवर को भी इटली से गिरफ्तार किया है। 25 हजार के इनामी आतंकवादी मेराजूद्दीन को गिरफ्तार करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एजीटीएफ  गठन के बाद हत्या, लूट, एनडीपीएस के 15 लाख 75 हजार के 60 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader