पाली न्यूज़ डेस्क, पाली निमाज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैरू चौराहे पर शुक्रवार अलसुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में पिकअप क्षतिग्रस्त गई, वही चालक को भी चोटें आई। गनीमत रही कि जन हानि नही हुई।निमाज पुलिस चौकी मुख्य आरक्षी राकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैरू चौराहे पर जोधपुर की ओर जा रही अमरूदों से भरी एक पिकअप चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक के भी चोटें आई। पिकअप में भरे अमरूद राजमार्ग पर बिखर गए। राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे मुख्य आरक्षी राकेश शर्मा ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाया। साथ ही यातायात सुचारू करवाया।
अमरूदों की मची लूट
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूदों से भरी पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से अमरूद राजमार्ग पर बिखर गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गए। लेकिन कोई जनहानि नही हुई। इसके बावजूद हालात यह हो गए कि सुबह दुर्घटना की सूचना फैलते ही लोगो का जमावड़ा लग गया। जिसके हाथ जितने अमरूद लगे थैलों व साधनों में भर कर ले गए।