---Advertisement---

Rajasthan News: Bharatpur आरोपी की टिप्पणियों से परेशान बलात्कार पीड़िता ने की आत्महत्या

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर में आरोपियों के कमेंट से परेशान होकर रेप पीड़िता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 30 साल की पीड़िता एक दिन पहले शादी समारोह में शामिल हुई थी। वहां आरोपी भी आए थे। उन्होंने महिला से कहा था कि हमारे खिलाफ FIR कराकर तूने हमारा क्या बिगाड़ लिया। हम भी बाहर हैं और हमारे पास तेरे अश्लील वीडियो और फोटो भी हैं। घटना उच्चैन थाना इलाके के एक गांव की रविवार दोपहर 12 बजे की है।

महिला के पति ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने मेरी पत्नी के साथ रेप किया था। उसके 3 साथियों समेत चार आरोपियों के खिलाफ 26 अक्टूबर 2024 को उच्चैन थाने में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन 3 आरोपियों के नाम FIR से हटा दिए थे। इन तीनों ने ही शनिवार को एक शादी समारोह में पत्नी को परेशान किया था।

पत्नी ने घर लौटकर मुझे इस बारे में बताया था। रविवार सुबह उसने मेरा टिफिन तैयार किया। मैं खाना लेकर सुबह 10 बजे काम पर चला गया। दोपहर 12 बजे घरवालों ने मोबाइल फोन पर बताया कि पत्नी ने अपने कमरे में जाकर कुंदे से फंदा लगाकर जान दे दी।

पुलिस बोली- इन्वॉल्वमेंट होता तो कार्रवाई होती
उच्चैन थाना एसएचओ गिर्राज मीणा ने बताया- एक महिला के सुसाइड की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए आरबीएम हॉस्पिटल आया हूं। परिवार की तरफ से रिपोर्ट देने पर कार्रवाई की जाएगी। पुरानी एफआईआर पर चालान पेश हो चुका है। मामले में तीनों लोगों का इन्वॉल्वमेंट होता तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होती।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader