---Advertisement---

Rajasthan News: सुबह कोहरे का असर बढ़ाएगा सर्दी, चार संभागों में 21-22 को कुछ जगह हल्की बारिश के आसार

---Advertisement---

जयपुर। प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। सर्दी के असर से करीब 14 जिलों में कोहरा छाया रहा। प्रदेश के अधिकांश संभागों में कोहरा छाए रहने से सर्दी का असर रहेगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 21 और 22 जनवरी को प्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी और उत्तरी पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। प्रदेश में 21 और 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण सर्दी का असर भी बढ़ेगा। बीते 24 घंटें में 14 जिलों अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में कोहरा छाया रहा।

करीब छह जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा। कोहरे के साथ शीतलहर और गलन भरी सर्दी के कारण लोग अलाव तापते नजर आए। कई जिलों में दिन में निकली धूप से लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम को वापस सर्दी का अहसास बढ़ गया। राजधानी जयपुर में सुबह तेज सर्दी के बाद दोपहर में निकली धूप से लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम को फिर सर्दी का असर बढ़ गया। प्रदेश में डूंगरपुर में सर्वाधिक तापमान 30 डिग्री सेल्यियस और न्यूनतम तापमान अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे सर्द इलाकों में शामिल रहने वाले माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री और चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader