---Advertisement---

Rajasthan News: Kota चरण चौकी पर श्रीनाथजी को अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क, डाढ़देवी मंदिर समीप मोतीपुरा स्थित श्रीनाथजी की चरण चौकी मंदिर पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान पाटनपोल महाप्रभुजी मंदिर के संत विनय कुमार गोस्वामी, शरद कुमार गोस्वामी ने प्रभु श्रीकृष्ण की महिमा सुनाई। प्रवचन के साथ भजन कीर्तन किए। मंदिर मुखिया सोहनलाल गुजराती ने बताया कि मोतीपुरा में श्रीनाथजी की चरणचौकी 350 से अधिक वर्ष से पुराना स्थल है।

मथुरा से श्रीनाथजी को लेकर निकले थे, यहां पर प्रभुजी ठहरे थे, उनकी चरण पदुका के निशान है, जो पूजे जाते हैं। दीपावली के बाद अन्नकूट महोत्सव का आयोजन शुरू होता है। यह होली तक चलता है। इसी शृंखला में चरणचौकी में बावा विनय कुमार, शरद कुमार गोस्वामी के सानिध्य में अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रवचन, भजन कीर्तन हुए। सैकड़ों भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader