---Advertisement---

Rajasthan News: रिटायर आर्मी जवान की वृद्ध पत्नी और बेटी के साथ मारपीट

---Advertisement---

जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक वरिष्ठ रिटायर आर्मी जवान की वृद्ध पत्नी और उसकी बेटी के साथ पड़ोसियों की ओर से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता अपनी बेटी राजेश के साथ घर में रहती है। पूरा घटनाक्रम सीसी कैमरे में भी कैद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, झोटवाड़ा के सेनापति भवन के पीछे स्थित सैन कॉलोनी में रात्रि को घर के बाहर पड़ोसी गाड़ी खड़ी करके तेज आवाज में आपस में गाली-गलौच कर रहे थे। आवाज सुनकर 85 वर्षीया वृद्धा रामरती देवी अपनी बेटी के साथ घर से बाहर निकली तो पड़ोसियों ने उनसे गाली-गलौच शुरू कर दी और गेट तोड़कर अंदर घुस गए। वृद्धा का आरोप है कि देवेंद्र, गजेंद्र, पृथ्वी, जगदीश, गोपाल व उनके परिजनों ने दोनों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसकी बेटी की लज्जा भंग की। 

आरोपियों ने अपने साथ लाए कुल्हाड़ी से घर के बाहर मौजूद पेड़ को भी काट डाला। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति लखमीचंद चौधरी आर्मी जवान थे और अब उनका निधन हो चुका है। घटना के बाद से ही आरोपी उसे घर खाली कर देने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता रामरती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader