---Advertisement---

Rajasthan News: Sriganganagar सरकार जिले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर करेगी नियुक्त

---Advertisement---

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सरकारी योजनाओं का चार-प्रसार करने के लिए जिला स्तर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स नियुक्त किए जाने का कार्यक्रम सरकार ने जारी कर दिया है। इनके लिए न्यूनतम 21 साल की उम्र तय की गई है। प्रत्येक जिले में दो इन्फ्लुएंसर नियुक्त किए जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आधारभूत समझ, हिंदी व अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान, इंटरनेट इस्तेमाल करने का कौशल आदि सीमाएं तय की गई हैं।

इसके लिए दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। श्रेणी ए में एक लाख से अधिक सब्स्क्राइबर या फॉलोअर्स तथा श्रेणी बी में 7 हजार से एक लाख तक सब्स्क्राइबर या फॉलोअर्स निर्धारित किए गए हैं। जिला सूचना अधिकारी निर्धारित योग्यता के आधार पर नव सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का एक पैनल तैयार करेंगे। राज्य स्तरीय समिति चयन का अंतिम निर्णय लेगी। श्रेणी ए को एकमुश्त 25 हजार रुपए तथा श्रेणी बी को एकमुश्त 15 हजार रुपए का मासिक भुगतान मिलेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader