---Advertisement---

National News: दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज – 1 : जानें सवालों के सही जवाब

---Advertisement---

1. देश में पहला गणतंत्र दिवस कब मनाया गया? 
 उत्तर : 26 जनवरी 1950

2. इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट कब लागू हुआ? 
 उत्तर : 15, अगस्त 1947 

3. भारत को आजादी मिलने के बाद कौनसा कानून प्रतिस्थापित किया गया?  
 उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1935 को The Government of India Act, 1935

4. संविधान को संविधान सभा ने कब अपनाया? 
 उत्तर : 26 नवंबर 1949 

5. भारत का संविधान कब लागू हुआ? 
 उत्तर : 26 जनवरी 1950

6. 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस के रूप में क्यों चुना गया? 
 उत्तर : यह तिथि इसलिए चुनी गई; क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने 26, जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) की घोषणा की थी।

7. पहली निर्वाचित संसद से पहले भी संसद थी। ये सांसद किस आधार पर बनाए गए थे?
 उत्तर : संविधान सभा के सभी सदस्यों को संसद सदस्यों का रूप दे दिया गया था। 

8. इंकलाब जिंदाबाद नारा किसने ईजाद किया?
 उत्तर : प्रसिद्ध क्रांतिकारी और शायर हसरत मोहानी ने।

9. सरदार भगतसिंह कौनसे संगठन से जुड़े हुए थे? 
 उत्तर :  हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन।

10. कामागाटामारू क्या था? 
उत्तर :  कामागाटामारू भाप से चलने वाला एक जापानी जहाज था, जिसे हाँगकाँग में रहने वाले बाबा गुरदित्तसिंह खरीदा था। यही वह जहाज था, जिसन 1914 में आजादी की लहर को तेज कर दिया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader