---Advertisement---

National News: दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज – 2 : जानें सभी सवालों के सही जवाब

---Advertisement---

1- पहली गणतंत्र दिवस परेड कब और कहां आयोजित की गई?
उत्तर : 1950 में दिल्ली के इरविन स्टेडियम (वर्तमान नेशनल स्टेडियम)।

2 – 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर तिरंगा कौन फहराता है?
उत्तर : राष्ट्रपति 

3- पहले गणतंत्र दिवस पर किस विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था? 
उत्तर : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो 

4- संविधान को तैयार करने में कितना समय लगा? 
उत्तर : 2 साल, 11 महीने, और 18 दिन लगे।

5- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ. भीमराव अंबेडकर 

6- संविधान पर हस्ताक्षर करने वाली प्रथम महिला कौन थीं? 
उत्तर : रेणुका रे

7- गणतंत्र दिवस का समापन किस समारोह के साथ होता है? 
उत्तर : बीटिंग द रिट्रीट समारोह

8- राष्ट्रगान की अवधि कितनी है?
उत्तर : 52 सेकंड 

9- दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है?
उत्तर : भारत 

10- भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद, अनुसूचियां हैं? 
उत्तर : 12 अनुसूचियां, 22 भागों में समूहित 448 अनुच्छेद

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader