---Advertisement---

Rajasthan News: समान कार्यों और तकनीकी मापदंडों में एकरूपता नहीं, विभाग ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

---Advertisement---

जयपुर। समान कार्यों और तकनीकी मापदंडों में एकरूपता नहीं होने पर जल संसाधन विभाग ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए है। विभाग के अनुसार जिन निविदाओं को राज्य सरकार की सक्षमता के तहत आमंत्रित किया जाता है, उन निविदाओं में विभिन्न संभागों की ओर से संपादित समान कार्यों के तकनीकी विनिर्देशों और अन्य शर्तों में एकरूपता की कमी देखने को मिल रही है। इससे भविष्य में अनुबंधों में विधिक और तकनीकी जटिलताओं का सामना करने की संभावना बनी रहती है और कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करना भी कठिन हो सकता है।

इस संदर्भ में, राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के तकनीकी विनिर्देशों और निविदा शर्तों में एकरूपता लाने के लिए सभी संभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि संबंधित कार्यों की निविदा जारी करने से पूर्व, मुख्य अभियंता कार्यालय, जल संसाधन के गठित प्रकोष्ठ से उनकी वैटिंग करवाई जाए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जा सके और भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी और तकनीकी समस्याएं उत्पन्न न हों।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader