---Advertisement---

National News: त्रिपुरा : पहचान छुपाकर रह रहा बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

---Advertisement---

अगरतला। त्रिपुरा पुलिस ने तड़के एक अभियान में अगरतला के मिलन चक्र क्षेत्र में एक किराए के मकान से एक बंगलादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। वह पिछले छह महीने से अपनी पहचान छुपाकर वहां रह रहा था। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) डीपी रॉय ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर एडी नगर थाने की पुलिस ने आदर्शपल्ली इलाके में एक घर पर छापा मारा और दक्षिणी बंगलादेशी के खगराचारी जिले के निवासी शमाजप्रियो चकमा को गिरफ्तार किया और हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किया।

उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर हमने मिलन चक्र इलाके में छापेमारी की और बंगलादेशी के रहने वाले चकमा को हिरासत में लिया तथा उसके कब्जे से एक नौ मिमी पिस्तौल, दो कारतूस, दो लाख रुपये भारतीय मुद्रा और 25 हजार बंगलादेशी टका बरामद किए। पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader