---Advertisement---

National News: भाजपा ने पंजाब के लोगों का किया अपमान, इनके परिवारों ने सही अनगिनत यातनाएं : केजरीवाल

---Advertisement---

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिल्ली के अंदर पंजाब की गाड़ियों में घूम रहे लोगों को खतरा बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने सभी पंजाबियों का अपमान किया है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। क्या सारे पंजाबी आतंकवादी और देशद्रोही हैं। दिल्ली में रह रहे लाखों पंजाबियों के परिवारों ने देश के लिए न जाने कितनी यातनाएं सही हैं। भाजपा के नेता जो कह रहे हैं, इससे वो पंजाबियों की शहादत का अपमान कर रहे हैं। भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं, जिनके परिवारों ने देश के लिए न जाने कितनी शहादत दी हैं। दिल्ली में लाखों पंजाबी रिफ्यूजी भी रहते हैं, जो बंटवारे के मुश्किल दौर में सभी कुछ छोड़कर दिल्ली आकर बसे थे। इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएं सही हैं। भाजपा के नेता जो कह रहे हैं, इससे वो उनकी शहादत का अपमान कर रहे हैं। यह बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। दिल्ली को पंजाबियों ने संवारा है। पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है। भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।

आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के अंदर पंजाब के नंबर प्लेट की गाड़ियां घूम रही हैं, जो खतरा हैं। यह अपने आप में बहुत गंभीर बात है। भाजपा के नेता सिख समाज के लोगों को आतंकवादी कह रहे हैं। सिंह ने कहा कि देश में भाजपाइयों ने बंगलादेशी घुसपैठियों को बसा रखा है, इन्हें उससे खतरा नहीं है, लेकिन अपने देश के ही एक प्रांत पंजाब की गाड़ियां अगर दिल्ली आ रही हैं, तो वह देश के लिए खतरा है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader