---Advertisement---

Rajasthan News: Jhunjhunu नीमकाथाना में तैनात 40 जवानों को फिर जिले में लगाया

---Advertisement---

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू सरकार की ओर से सीकर रेंज समाप्त करने के बाद अब झुंझुनूं जिले से नीमकाथाना जिले में गए पुलिस जवानों को फिर से मूल पदस्थापन कार्यालय में लगाया गया है। दरअसल सीकर को पुलिस रेंज बनाया गया था।उस समय नीमकाथाना को नया जिला बनाया गया। तब सीकर व झुंझुनूं जिले में कार्यरत जवानों को उनकी इच्छानुसार नीमकाथाना जिले में पदस्थापित किया गया था।झुंझुनूं जिले से उस समय सितंबर 2023 में करीब 40 जवानों को नीमकाथाना लगाया गया था। इसमें कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल व एएसआई शामिल थे। अब राज्य सरकार ने नए जिले, संभाग व रेंज खत्म कर दिए। इससे नीमकाथाना जिला, सीकर संभाग व सीकर पुलिस रेंज भी खत्म हो गए।इसके बाद पुलिस जवानों को उनके जिले में मूल पदस्थापित स्थान पर भेजा गया। करीब 40 जवानों को करीब डेढ़ साल बाद फिर से उनके पूर्व में पदस्थ जगह पर भेजा गया है। गुरुवार को मूल पदस्थ स्थान पर जॉइन किया।

40 जवानों को फिर लगाया झुंझुनूं - Dainik Bhaskar

रेंज के अधीन अपने मूल पदस्थ स्थान पर कर रहे जॉइन

पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सीकर, पाली व बांसवाड़ा रेंज अपने पहले वाली रेंज में शामिल होगी। सीकर रेंज का एरिया पहले की तरह जयपुर रेंज में शामिल हो गया। पुलिस अधिकारी जिनमें सीआई, डीएसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उनकी पूर्व की रेंज जोधपुर, उदयपुर व जयपुर रेंज कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader