---Advertisement---

Rajasthan News: ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

---Advertisement---

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गहलोता-मण्डावरिया रेल खंड पर ब्रिज संख्या 270, मण्डावरिया-किशनगढ रेल खंड पर ब्रिज संख्या 279 एवं नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण 2 फरवरी को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो एक फरवरी को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-लोहारू-डेगाना -जोधपुर-मारवाड जंक्शन होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, लाडनूं, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर एवं पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader