---Advertisement---

National News: आप का दिल्ली प्लान : पिछली बार जहां फंसा था पेच, अब उन्हीं सीटों पर अरविंद केजरीवाल का फोकस 

---Advertisement---

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली चुनाव में रोज तीन रैलियां कर रहे हैं। बीते शाम को उन्होंने हरि नगर के घंटा चौक पर एक रैली की। यहां महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। रैली के मंच के पीछे सफेद झंडों पर लाल बैट का निशान लहराता दिखा। ये झंडे आप की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो के विद्रोह को दिखा रहे थे। रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया तो वहीं ढिल्लो ने उनके खिलाफ नारे लगाए। रैली खत्म होते-होते यह साफ हो गया कि आखिर हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में आप को केजरीवाल की जरूरत क्यों पड़ी। 

आप के सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पार्टी के आंतरिक सर्वे में ढिल्लो और उनके परिवार के खिलाफ कड़ी एंटी-इनकम्बेंसी निकलकर सामने आई। इसके चलते आखिरी समय में आप ने ढिल्लो की जगह सुभाष नगर वार्ड की पार्षद सुरिंदर सेतिया को टिकट दे दिया। केजरीवाल ने जनता से कहा कि सेतिया के पास मेरा डायरेक्ट नंबर है। वो आपकी समस्या मुझसे सीधे साझा करेंगे और हम उसे हल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आप दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। अगर किसी और पार्टी के विधायक को चुनेंगे, तो वो हमसे लड़ाई ही करते रहेंगे और आपके लिए कुछ काम नहीं करेंगे। इसके बाद केजरीवाल ने मादीपुर में राखी बिड़लान और राजौरी गार्डन में धनवती चंदेला के लिए भी रैलियां कीं।

केजरीवाल का प्रचार अभियान और रणनीति  
दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद इस हफ्ते से केजरीवाल ने अपनी जनसभाएं शुरू की हैं। वे हर रोज तीन सभाएं या स्ट्रीट मीटिंग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने पटपड़गंज, त्रिलोकपुरी, आदर्श नगर और विश्वास नगर जैसी सीटों पर जनसभाएं की हैं। जहां विश्वास नगर आप का गढ़ रहा है और इसे जीतने की कोशिश की जा रही है, वहीं पटपड़गंज में पार्टी अवध ओझा के जरिए सीट हासिल करना चाहती है। त्रिलोकपुरी में आप ने मौजूदा विधायक को बदलकर अंजना पर्चा को उतारा है और आदर्श नगर में जीत का मार्जिन बढ़ाने का लक्ष्य है।  इस दौरान केजरीवाल अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र में बंद कमरे में बैठकों पर फोकस कर रहे हैं। दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता उन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, जिन्हें आप के लिए फेवरेबल माना जा रहा है। 

आने वाले दिनों में केजरीवाल दक्षिण दिल्ली के देवली और पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में रैलियां करेंगे। बता दें कि जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह पदयात्रा, रोड शो और सभाएं कर रहे हैं। पंजाब के कई मंत्री और अन्य राज्यों के आप नेताओं को भी अलग-अलग सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल की रैलियों के पहले फेज के बाद रणनीति को फिर से परखा जा सकता है। चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते में केजरीवाल रोड शो कर सकते हैं और पार्टी के कम्युनिकेशन वॉरफेयर को लीड करेंगे। जल्द ही आप अपना घोषणा पत्र या केजरीवाल गारंटी कार्ड जारी करेगी जिसके जरिए पार्टी के अभियान को और मजबूती देने का प्लान है।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader