---Advertisement---

Rajasthan News: सरकार ने कुसुम यादव का बढ़ाया कार्यकाल, विभाग ने शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए आदेश

---Advertisement---

जयपुर। राज्य सरकार ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव का कार्यकाल 60 दिन और बढ़ा दिया है। स्वायत्त शासन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव कुमार पाल गौतम ने राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं। एलएसजी ने 25 नवंबर 2024 को आदेश जारी कर कुसुम यादव निगम पार्षद वार्ड संख्या 74 को महापौर पद का कार्यभार 60 दिवस से अनाधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश, जो भी पूर्व हो तक के लिए अधिकृत किया था। 

इस आदेश की अवधि शनिवार को समाप्त हो रही थी, ऐसे में राज्य सरकार ने यादव का 60 दिवस से अनाधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश, जो भी पूर्व हो तक के लिए अधिकृत किया है। यादव को पिछले साल 24 सितंबर को मेयर पद का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए गए थे।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader