जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात सांगानेर सदर के शांति विहार कॉलोनी में हुई . डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मरने वालों की पहचान राजू राम मीणा और उनकी पत्नी आशा मीणा के रूप में हुई है. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डीसीपी साउथ दिगंत आनंद भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मौका-मुआयना करने के बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हत्या का आरोप मोनू नाम के युवक पर लगा है. बताया जाता है कि वारदात के समय पति-पत्नी आशा मीणा और राजू राम मीणा घर में अकेले थे.
तभी पिस्तौल से ताबड़तोड़ वारकर उन दोनों की हत्या कर दी गई. मरने वाले पति-पत्नी एक फैक्ट्री में काम करते थे. आरोपी मोनू भी उसी फैक्ट्री में काम करता था. उसने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.