---Advertisement---

Rajasthan News: जयपुर का ये CA निकला अंबानी से भी अमीर, घर में मिला धन कुबरे

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान के जयपुर में त्रेहान ग्रुप के सीए सुमित गुप्ता के घर पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, विभाग को त्रेहान ग्रुप से जुड़े बड़े पैमाने पर कैश लेन-देन की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर आयकर विभाग की 23 टीमों ने त्रेहान ग्रुप से जुड़े तीन प्रमुख व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सीए सुमित गुप्ता के घर से अब तक करीब 15 करोड़ रुपये नकद और 7 किलो सोना बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं। आयकर विभाग के 10 से अधिक अधिकारी गुप्ता के घर की तलाशी ले रहे हैं। हालांकि अब तक बरामदगी के बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है।

तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

गुरुवार सुबह 7 बजे त्रेहान ग्रुप से जुड़े सीए सुमित गुप्ता, अशोक सैनी और कुलदीप कालरा के घरों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इनकम टैक्स की 23 टीमों में से प्रत्येक में 4.5 अधिकारी शामिल हैं। करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी एक साथ इन छापेमारी में जुटे। जयपुर के अलावा जोधपुर और श्रीगंगानगर से भी आयकर विभाग की टीमें इस कार्रवाई में शामिल हुईं।

त्रेहान ग्रुप पर पहले से विवाद

त्रेहान ग्रुप हाल ही में चर्चा में तब आया था जब इसकी बनाई एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। 19 जनवरी को हुई इस घटना में एक फ्लैट मालिक का दावा था कि आगजनी में 20 लाख रुपये नकद और अन्य सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने फ्लैट में घटिया वायरिंग का आरोप लगाते हुए बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कराया था। त्रेहान ग्रुप लंबे समय से अपनी गतिविधियों के चलते सवालों के घेरे में रहा है। आयकर विभाग ने इन छापों के जरिए बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है, जिससे बिल्डर ग्रुप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कार्रवाई जारी है, और आगे और भी बरामदगी होने की संभावना है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader