---Advertisement---

iPhone 16 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा iPhone 16, फेन्स की धड़कने हुई तेज

iPhone 16
---Advertisement---

iPhone 16 Launch Date: हाल ही में एप्पल ने iPhone 16 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है. हालांकि अपकमिंग आइफोन 16 के लिए मार्केट में कई खबरें सामने आ रही है. एप्पल ने इस सीरीज के तहत iPhone , iPhone pro ,iPhone Pro Max ये सारे सीरीज की लॉन्चिंग डेट को फाइनल कर दिया है. इससे पहले बाजार में आईफोन 16 की लॉन्चिंग को लेकर कई तरह की खबरें मार्केट में चल रही थी. चलिए आपको बताते है मार्केट में किस दिन आएगा iPhone 16.

इस दिन होगा iPhone 16 Launch Date

कयास ये लगाए जा रहे थे कि एप्पल अपने नए iPhone 16 को अगली 10 सितम्बर को लॉन्च करने वाला है. वहीँ आधिकारिक तौर पर इस आईफोन के नए सीरीज की लॉन्चिंग डेट 9 सितम्बर रखी गई है. एप्पल का यह नया मोबाइल 9 सितंबर को रात 10:30 एप्पल पार्क में लॉन्च होगा.  इसको लेकर Apple ने हाल ही में एक पोस्टर का विमोचन भी किया है.

चार नए मॉडल पेश करेगा Apple

Apple iPhone 16 सीरीज के अंतर्गत कुल चार मॉडल्स पेश करेगी. इसमें iPhone 16 , iPhone 16 plus ,iPhone 16 pro , iPhone 16 pro plus भी शामिल है. बेस मॉडल की तुलना में स्टैण्डर्ड मॉडल्स में यूज़र को कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेगा. सभी मॉडल्स में Apple Intelligence Support दिया जाएगा जो कि इस नए iphone के इस्तेमाल को और भी मजेदार कर देता है. 

iPhone 16 Camera

हमेशा एप्पल के स्मार्टफ़ोन दमदार कैमरे की वजह से सुर्ख़ियों में रहते है. इस वजह से इस बार कम्पनी ने कैमरे के पैटर्न में कई सारे बदलाव किए है. इन नए एफर्ट्स ने यूज़र के फोटोग्राफी एक्सपेरिएंस को पहले से और ज्यादा  एडवांस कर दिया है.

iPhone 16 सीरीज के कैमरे में इस बार Unique capture button दिया जाएगा। वहीं साथ ही फोकस और Gesture control feature मिलेगा।  वहीं इसके साथ ही iPhone 16 series के प्रो मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड लेंस को अपग्रेड किया जा सकता है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

1 thought on “iPhone 16 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा iPhone 16, फेन्स की धड़कने हुई तेज”

Leave a Comment

loader