---Advertisement---

Rajasthan News: IPS Transfer: राजस्थान में आईपीएस तबादला लिस्ट जारी होते ही चर्चा में आए ये IPS पति-पत्नी, जानें क्यों?

---Advertisement---

दौसा  न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। राजस्थान सरकार ने देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। तबादला लिस्ट जारी होते हुए एक आईपीएस पति-पत्नी चर्चाओं में आ गए है। दरअसल, आईपीएस अधिकारी सागर राणा और उनकी पत्नी रंजीता शर्मा का तबादला किया गया है। लेकिन फिर भी वे एक जगह नहीं आ पाए। सागर राणा को जयपुर से दौसा लगाया गया है। वहीं, रंजीता शर्मा को दौसा से जयपुर भेजा गया है। ऐसे में आईपीएस पति-पत्नी के तबादले की खूब चर्चा हो रही है।बता दें कि आईपीएस सागर राणा पहले जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त (यातायात) के पद पर थे। जिन्हें अब दौसा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, उनकी पत्नी रंजीता शर्मा, जो दौसा पुलिस अधीक्षक थी, उन्हें अब जयपुर पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।
दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस

सागर और उनकी पत्नी रंजीता शर्मा दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस है। 1 नवंबर, 1986 को हरियाणा में रेवाड़ी जिले के डहीना में जन्मी रंजीता शर्मा की पहली पोस्टिंग कोटपूतली एसपी के रूप में हुई थी। वहीं, उनके उनके पति सागर राणा को पहली पोस्टिंग सांचोर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई थी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader