---Advertisement---

Rajasthan News: डिजाइन उत्सव का लोगों ने उठाया भरपूर लुत्फ, कलाकारों ने दिखाया टैलेंट

---Advertisement---

जयपुर। नाइन डॉट् स्क्वेयर्स के तीसरे डिजाइन उत्सव के दूसरे दिन जयपुर के लोगों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। आरआईसी में चल रहे तीन दिवसीय उत्सव में भारत के क्राफ्ट में कलाकारों का टैलेंट देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के क्यूरेटर शगुना सिंह और संगीता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर और उसके आसपास की नब्बे से अधिक बावड़ियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

आर्किटेक्ट आकांक्षा मोदी भी बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रहलादपुरा गांव की बावड़ी में रंग दे बसंती उत्सव में अपना टैलेंट दिखाती हुई नजर आएंगी। वहीं उत्सव में सुधीर कासलीवाल के द्वारा फिल्मों फोटोग्राफी की उनकी फोटोज की यात्रा प्रदर्शित हुई। उत्सव के तहत ब्लू पोटरी वर्कशॉप में एक्सपर्ट डॉ. लीला बोर्डिया अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान कलाकार तारिक खान, हरजीत कौर, बलराज सिंह राठौड़, उत्तम सिंह शेखावत सहित अन्य कलाकारों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader