---Advertisement---

Rajasthan News: बजट में एक बार भी नहीं सुना बेरोजगारी शब्द, जरूरत की चीजों की बढ़ रही है कीमत : थरूर

---Advertisement---

जयपुर। लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए सांसद शशि थरूर ने कहा कि जेएलएफ में आकर अच्छा लगता है। भारत में ये फेस्टिवल काफी पॉपुलर है। ये लिटरेचर का कुंभ है। देश से विदेशी इन्वेस्टर्स जा रहे हैं। सरकार की ओर से क्या कमी हो रही है, जिससे इन्वेस्टर्स जा रहे हैं। मैने बजट में एक शब्द बेरोजगारी के लिए नहीं सुना। जरूरत की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। देश की जनता के लिए बजट में कुछ नहीं मिला। इस समय सरकार का ध्यान पब्लिसिटी पर है। डिफेंस पर बजट खर्च बढ़ाते रहना चाहिए। सरकार की ओर से एजुकेशन पर नारा तो दिया जाता है,  लेकिन बजट नहीं देते है। 

मैं नहीं चाहता मेरी वजह से कोई परेशानी हो
शशि थरूर ने कुंभ जाने के पर कहा कि मैं कुंभ जाऊंगा, लेकिन कब ये मैं डिसाइड करूंगा। कुंभ आस्था का विषय है। एक राजनीतिक मित्र जो अभी मंत्री हैं, उन्होंने भी मुझे कहा था कि आप कुंभ आए, लेकिन मैंने सोचा कि मेरे वहां जाने से वीआईपी कल्चर को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी को परेशानी होगी। मैं राम मंदिर जाऊंगा। मेरा धर्म और मेरे क्या विचार हैं। इसे जज करने का राइट मैं किसी को नहीं देता।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader