---Advertisement---

Rajasthan News: नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए विभिन्न देशों से प्रतिनिधिमंडल पहुंचे

---Advertisement---

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)। जैसे-जैसे 7 फरवरी का उद्घाटन समारोह नजदीक आ रहा है, हार्बिन एशियाई शीतकालीन खेलों की तैयारियां महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश कर रही हैं। कल, हार्बिन ताइफिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए आने वाले प्रतिभागियों का पहला दल आया।

प्रवेश सीमा निरीक्षण क्षेत्र, बुद्धिमान अनुवाद मशीन और बायोमेट्रिक संग्रह मशीन आदि बुद्धिमान निरीक्षण से सुसज्जित है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी विदेशी एथलीट शीघ्रता से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकें।

बताया जाता है कि लगभग 5,000 से अधिक लोग इस एशियाई शीतकालीन खेलों के दौरान चीन में प्रवेश करेंगे। वर्तमान एशियाई शीतकालीन खेल न केवल एशियाई बर्फ और हिम एथलीटों के लिए प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि एशियाई देशों के बीच खेल आदान-प्रदान और सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है।

भारतीय एथलीट के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि वह इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर कर रहे हैं। वह बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उनका बेटा पहली बार इतने बड़े मैच में भाग ले रहा है। वह 17 साल का है और इस बार पूरे एशिया के एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader