---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipir बसंत पंचमी पर हुआ पादुका पूजन, 56 भोग और भंडारे में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क जयपुर के बापू नगर स्थित मोती पार्क के साई बाबा मंदिर में दो दिवसीय पाट्रोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के 19वें स्थापना दिवस पर एक फरवरी से शुरू हुए इस आयोजन में काकड़ आरती, मंगल स्नान और हवन के साथ साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। बसंत पंचमी के दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दो घंटे तक पादुका पूजन किया गया और बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर साई बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया और फूल बंगले की आकर्षक झांकी सजाई गई। मध्यान्ह आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।


कार्यक्रम में मालवीय नगर से भाजपा विधायक काली चरण सराफ, सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव, उप महापौर पुनीत कर्णावत और पंजाब नेशनल बैंक जयपुर के डिप्टी जनरल मैनेजर धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मेडिकल लाइफ सेल डायग्नोस्टिक और सिंघल हेल्थ होम केयर की ओर से निःशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों की जांच की। साथ ही भक्तिमय माहौल में साई भक्ति संध्या का आयोजन भी किया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader