---Advertisement---

Rajasthan News: Ajmer CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ​​15 फरवरी से परीक्षाएं

---Advertisement---

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  CBSE ने 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनी है। दोनों परीक्षाओं में इस बार करीब 44 लाख विद्यार्थी शामिल होंगेCBSE दिल्ली मुख्यालय ने इन दोनों परीक्षाओं को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी थी। गाइडलाइन प्रवेश-पत्रों पर भी दी गई है। प्रवेश-पत्र स्कूल स्तर पर डाउनलोड होंगेस्कूल लॉगइन आईडी से प्रवेश-पत्र डाउनलोड करके सभी स्कूल अपने अपने विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। प्रवेश पत्रों पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर भी होंगे। टाइम टेबल 3 दिसंबर को जारी कर दिया गया था।

सभी स्कूलों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश पूर्व में जारी कर दिए गए थे। इस बार उन्हीं स्कूलों में सेंटर बनाए गए हैं जहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है। स्कूलों को हाई-रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए थे। ये कैमरे ऐसे होने चाहिए कि उनमें छात्रों की गतिविधियां और परीक्षा सामग्री साफ-साफ दिखाई दे।स्टाफ, विद्यार्थियों और परीक्षा अधिकारियों से फीडबैक लेने के निर्देश भी सभी प्राचार्यों को दिए गए थे। परीक्षा केंद्र में 10 कमरों या 240 विद्यार्थियों लिए एक व्यक्ति परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए अलग से नियुक्त किए जाने के भी निर्देश हैं।

18 मार्च को खत्म होंगी परीक्षाएं

10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं में पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन और अंग्रेजी लैंग्वेज और लिट्रेचर का होगा। इसका आखिरी पेपर 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लिकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एआई का होगा। इसी तरह 12वीं में पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का होगा। जबकि आखिरी पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा। पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader