---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur रामबाग गोल्फ क्लब में प्रथम पीएम रंगटा मेमोरियल गोल्फ कप में 120 गोल्फरों ने लिया हिस्सा

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क जयपुर  रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित पी.एम. रंगटा मेमोरियल गोल्फ कप के पहले संस्करण का समापन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की उपस्थिति में हुआ।रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित पी.एम. रंगटा मेमोरियल गोल्फ कप के पहले संस्करण का समापन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की उपस्थिति में हुआ। “शॉटगन पीरियो” फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें नौकरशाह, उद्योगपति, न्यायाधीश, सेना और रेलवे के अधिकारी शामिल थे।

टूर्नामेंट में अंकित पलावत ने ओवरऑल नेट विनर का खिताब जीता। अलग-अलग हैंडीकैप श्रेणियों में अर्जुन कुच्छल (0-9), अनुरुद्ध सबलावत (10-18) और युगांक शर्मा (19-24) विजेता रहे। इसी क्रम में रजत करवासरा, देवेन्द्र कुमार और विनय मोदी उपविजेता बने। विशेष श्रेणियों में इनान शम्सी ने ‘वेटरन गोल्फर’ और सारा चौधरी ने ‘लेडी गोल्फर’ का खिताब जीता। प्रोफेशनल महिला गोल्फर रिधिमा दिलावरी भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल गोल्फ को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक मंच पर लाते हैं। पी.एम. रूंगटा फाउंडेशन के ट्रस्टी गौरव रूंगटा ने टूर्नामेंट को गोल्फ के प्रति बढ़ती रुचि का प्रतीक बताया और कहा कि यह खेल अनुशासन, धैर्य और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देता है। उन्होंने इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने का संकल्प व्यक्त किया। और घोषणा की कि इस टूर्नामेंट को हर साल आयोजित किया जाएगा और कहा,फाउंडेशन विशेष रूप से उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को अपनाएगा और उनके प्रशिक्षण और विकास में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader