---Advertisement---

Rajasthan News: शॉर्ट सर्किट के चलते कारखाने में पड़े कागज के गत्तों में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे

---Advertisement---

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके मे रविवार शाम को प्रिटिंग प्र्रेस सुधारने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में काम कर रहे महिला कर्मचारी समेत दो लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसे हुए कर्मचारीयों को पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के लिए मानसरोवर समेत अन्य फायर स्टेशनों से आई सात दमकलों को करीब डेढ़ घण्टे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया । एफओ देवांग यादव ने बताया कि धावास के हीरापुरा में मोहित आहुजा की प्रिंटिंग प्रेस सुधारने की फैक्ट्री है। रविवार शाम कारखाने में कर्मचारी संध्या और विकास काम कर रहे थे।

शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते कारखाने में पड़े कागज के गत्तों में आग लग गई। आग की लपटों ने प्रिंटिंग प्रेस में काम आने वाली स्याही को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग भीषण होती चली गई। फैक्ट्री में मौजूद दोनों कर्मचारियों ने बाहर की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। कारखाने में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader