---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान फिर हुआ शर्मसार, युवती से रेप कर की निर्मम हत्या, लोगों में आक्रोश

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर में कानोता थाना अंतर्गत भटेसरी रिंग रोड के पास एक युवती का शव मिलने से दहशत फैल गई। यहां युवती का शव निर्वस्त्र हालत में मिला। हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा तक जला दिया। युवती से रेप किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। युवती के हाथ व कंधे पर शहर और किसी का नाम लिखा हुआ था, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को हत्यारों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए बुलाया। गौर करने वाली बात है कि करीब 22 दिन पहले रामनगरिया में एक युवती की हत्या कर शव फेंका गया था। उसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी। न ही हत्यारों का पता चल सका।

सिर पर गंभीर चोट, दूसरी जगह से लाकर फेंका

कानोता में पहुंची एफएसएल टीम ने मौका मुआयना करने के बाद पुलिस को बताया कि युवती के सिर में गंभीर चोट है। युवती की हत्या दूसरी जगह की गई और शव यहां फेंका गया। शव के पास एक गाड़ी के टायर और एक व्यक्ति के जूते के निशान भी मिले हैं।

शव के नजदीक एक जली हुई बोतल मिली

शव के नजदीक एक जली हुई बोतल मिली, जिसमें जलाने के लिए पेट्रोल भरकर लाने की आशंका जताई गई। युवती के पास उसकी चप्पल मिली है। अधजले कपड़े मिले हैं, आशंका है कि चद्दर व महिला के कपड़ों को उसके चेहरे व प्राइवेट पार्ट पर रखकर आग लगाई गई।
हाथ पर प्रवीण व कंधे पर एमपी, मिटाया हुआ

युवती के एक हाथ प्रवीण व कंधे पर एमपी लिखा है। लेकिन, हत्यारों ने दोनों ही नाम को खरोंचकर मिटाने का प्रयास किया। यह देखकर पुलिस भी दंग रह गई। आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से घटना पर आने जाने वालों की तस्दीक नहीं हो पा रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader