---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur पुलिस स्टेशन के बाहर दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  में पुलिस स्टेशन के बाहर एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतक के बेटे ने अपने रिश्तेदारों पर संपत्ति विवाद को लेकर धमकाने का आरोप लाया है। बेटे ने मामला दर्ज करते हुए बताया- धमकियों की वजह से पिता की दहशत में मौत हो गई।रामगंज थाने के SI संदीप ने बताया- मृतक मोहम्मद आफाक (60) अग्रवाल धर्मशाला के सामने रामगंज बाजार के रहने वाले थे। पिछले कई सालों से उनका रिश्तेदारों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। एक फरवरी को दूसरे पक्ष के लोग रामगंज थाने में मोहम्मद आफाक के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे। आरोप था कि मोहम्मद आफाक ने प्रॉपर्टी के विवाद के बाद भी अपना पासपोर्ट उसी एड्रेस से बनवाया है। शिकायत पर मोहम्मद आफाक को थाने बुलाकर पूछा गया। आफाक की ओर से बेटे के पासपोर्ट बनवाने के बारे में बताया गया। उसे घर जाने की कहकर बेटे को भेजने के लिए बोला था।

दूसरे पक्ष के लोगों के साथ ही वह भी अपने घर जाने के लिए निकल गए। रामगंज थाने से बाहर निकलते ही अचानक मोहम्मद आफाक निढाल होकर जमीन पर गिर गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने तुरंत उन्हें SMS हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचकर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। डॉक्टर्स ने पुलिस को हार्ट अटैक के चलते मौत होने की बात बताई।

इनके खिलाफ केस दर्ज करवाया

रामगंज थाने में मृतक के बेटे शुजाअत राजा ने रिश्तेदार सगीर अहमद, अफजल व नरेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि इनकी धमकियों की वजह से डर और दहशत से गिरफ्तारी व झूठे मुकदमों में फंसाने के डर के चलते पिता की 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader