---Advertisement---

National News: मोदी ने संगीतकार चंद्रिका टंडन को ग्रैमी पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

---Advertisement---

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने संगीतकार चंद्रिका टंडन को उनके एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिलने पर सोमवार को बधाई दी। मोदी ने भारतीय संस्कृति के प्रति उनके अनुराग और एक उद्यमी, परोपकारी और संगीतकार के रूप में उनकी उपलब्धियों की सराहना की। मोदी ने टंडन के साथ 2023 में न्यूयॉर्क में उनके साथ हुई अपनी भेंट को भी याद किया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि “एल्बम त्रिवेणी के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई। एक उद्यमी, परोपकारी और निश्चित रूप से, संगीत के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बेहद गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति अत्यंत अनुरागी हैं और इसे लोकप्रिय बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। वह अनेक लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader