---Advertisement---

National News: भारत आए प्रवासियों ने सुनाई अपनी आपबीती : एजेंट से ठगी का शिकार होने के बाद पहाड़ों में चले पैदल, समुद्र के रास्ते में पलटी नाव

---Advertisement---

अमृतसर। अमेरिका द्वारा भारत भेजे गए अवैध प्रवासी लोगों ने अपने अमेरिका जाने की कहानी बताई है। यह सभी लोग यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा समेत देश के अलग-अलग राज्यों के है। वापस आने के बाद इन लोगों ने अमेरिका पहुंचने के लिए एजेंटों की धोखाधड़ी और वहां पहुंचने में हुई परेशानियों के बारे में बताया। 

इन लोगों में से पंजाब के हरविंदर सिंह ने बताया कि एक एजेंट को उन्होंने काम के लिए 42 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद एजेंट ने धोखा देकर अन्य देशों में फ्लाइट्स में घुमाया। ब्राजील पहुंचने के बाद उन्हें टैक्सियों से सफर करवाया गया। इसके बाद पहाड़ों में से होते हुए नाव से मैक्सिको बॉर्डर की तरफ समुद्र में भेजा गया। इस दौरान उनके साथ अन्य प्रवासी भी मौजूद थे। उनकी नाव भी पलट गई। जंगल के सफर के दौरान खाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं मिला।

इसके अलावा जालंधर के सुखपाल सिंह ने बताया कि वह भी 15 घंटे समुद्र के रास्ते में रहे। पहाड़ियों में 40-45 किलोमीटर पैदल चलाया गया। इसके बाद बाद अमेरिका में बॉर्डर पार करने से पहले ही मैक्सिको में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader