---Advertisement---

National News: मध्य प्रदेश में लड़ाकू विमान ‘मिराज-2000’ क्रैश : खेत में बिखरा मलबा, दोनों पायलट सुरक्षित

---Advertisement---

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पपरेडू गांव के पास वायुसेना का एक लड़ाकू विमान ‘मिराज 2000’ तकनीकी खराबी के चलते क्रैश होकर खेत में गिर गया। हालांकि समय रहते दोनों पायलटों ने सूझबूझ का परिचय दिया और वे सुरक्षित हैं। वायुसेना के अनुसार इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लड़ाकू विमान ने ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। 

कुछ देर बाद विमान ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया। इसके पहले ही दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूदने में सफल रहे। विमान का मलबा खेत में बिखर गया और उसमें आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। तेज आवाज के साथ विमान के गिरने की घटना के बाद घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader