जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं विधायको के साथ शनिवार को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। सीएम भजनलाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ महाकुंभ स्थित संगम में डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रातः 7 बजे मंत्रिपरिषद के सदस्य एवं विधायकों के साथ जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया था। प्रयागराज पहुंचने के बाद संगम घाट पर स्नान एवं हनुमान मंदिर में दर्शन की। इसके बाद राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।