---Advertisement---

Free Plot Yojana Rajasthan: राजस्थान में इन लोगों को मिलेगा फ्री में प्लॉट, 5 सितम्बर तक करें आवेदन

Rajasthan Free Plot Yojana
---Advertisement---

Rajasthan E Khabar, Jaipur Desk: Free Plot Yojana Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जरुरतमंदों को मुफ्त प्लॉट वितरित करने का ऐलान किया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को खुद की जमीन देना है. इसके लिए 5 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता है. आइए आपको बताते है फ्री प्लॉट योजना राजस्थान व आवेदन करने के तरीके के बारें में.

प्लाट योजना का मुख्य उद्देश्य- Free Plot Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग के हितों को साधने के लिए इस योजना का ऐलान किया है. इस योजना के अंतर्गत जो परिवार खुद की जमीन या प्लाट नहीं होने की वजह से आवास योजना से वंचित थे उन्हें बेहद ही कम खर्च में खुद का प्लाट व घर दिया जाएगा.  इस योजना का उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनके पास खुद का कोई घर या आवास नहीं है.

Also Read: iPhone 16 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा iPhone 16, फेन्स की धड़कने हुई तेज

इतना भरना होगा पैसा- Free Plot Yojana Rajasthan

इस योजना के तहत योजना के लाभार्थियों को 300 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित (Free Plot Yojana Rajasthan) किए जाएंगे. प्लॉट की कीमत राज्य के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग होगी, लेकिन यह कीमत बेहद ही कम रखी गई है जिससे कि गरीब व जरुरतमंद छोटे शुल्क को अदा करके खुद का प्लाट ले सके. जैसे, 1991 की जनगणना के आधार पर 1000 से कम आबादी वाले गांवों में ₹2 प्रति वर्ग मीटर, 2000 की आबादी वाले गांवों में ₹5 प्रति वर्ग मीटर, वहीँ 2000 से अधिक जनसँख्या वाले गांवों में ₹10 प्रति वर्ग मीटर की दर से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

ये लोग उठा सकेंगे योजना का लाभ- Free Plot Yojana Rajasthan

इस योजना का लाभ मुख्यत: घुमंतू व आवासहीन जरुरतमंद परिवार ही ले पाएंगे. इन परिवारों को प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में किफायती दरों पर प्लाट वितरित किए जाएंगे. इसका मुख्य उद्देश्य घुमंतू व आवासहीन जरुरतमंद परिवार खुले आसमान की बजाय खुद के घर की छत के नीचे सो सके. इसके साथ ही घुमंतू जातियों को स्थायी बसावट देना भी इस योजना को लागू करने के पीछे का कारण माना जा रहा है.

प्लॉट योजना की ख़ास बातें- Free Plot Yojana Rajasthan

किफायती दरों पर सस्ते प्लाट- घुमंतू व आवासहीन परिवारों को मात्र ₹2 से ₹10 प्रति वर्ग मीटर की दर पर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.

इनको प्राथमिकता: घुमंतु और अर्ध-घुमंतु आवासहीन परिवारों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
ग्राम पंचायत की रहेगी भूमिका: योजना सही ढंग से लागू की जा सके इसके लिए ग्राम पंचायत को भी इस योजना की जिम्मेवारी दी जाएगी.
आसान आवेदन प्रक्रिया: आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल और पारदर्शी रखा गया है जिससे कि घपला न किया जा सके.

Free Plot Yojana Rajasthan

इस तरह करें आवेदन- Apply For Free Plot Yojana Rajasthan

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र आवेदक को निश्चित समय के भीतर आवेदन करना होगा. इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2024 रखी गई है. आवेदन के बाद सभी आवेदकों के आवेदन को सम्बंधित ग्राम पंचायतों के द्वारा समीक्षा हेतु भेजा जाएगा. इसके बाद ग्राम पंचायत प्लाट योजना के लाभार्थियों के नाम पर मुहर लगाएगा.

इसके बाद आगामी  25 सितंबर तक ग्राम पंचायतों में इस योजना में लाभार्थियों के चयन को लेकर बैठकें आयोजित की जाएंगी,उसके बाद बैठको में जमीन आवंटन के प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. फिर अगले महीने 2 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा इन परिवारों को पट्टे जारी किए जाएंगे.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

1 thought on “Free Plot Yojana Rajasthan: राजस्थान में इन लोगों को मिलेगा फ्री में प्लॉट, 5 सितम्बर तक करें आवेदन”

Leave a Comment

loader