---Advertisement---

National News: बिना किसी लालच के मेहनत से काम करती है आप : पंजाब में बड़ी कंपनियां कर रही निवेश, ऐसा मॉडल बनाएंगे कि पूरा देश देखेगा, मान ने कहा- कांग्रेस हमारे विधायकों के बजाएं अपने विधायक गिन लें

---Advertisement---

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का चहुंओर विकास करके देश के सामने इसे एक मॉडल राज्य बनायेंगे। भगवंत मान ने यहां पंजाब से आए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद कहा कि पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे कि पूरा देश देखेगा। हमें उम्मीद है कि हमारे जो वॉलेंटियर्स हैं, वह बिना किसी लालच के मेहनत से काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने स्कूल और अस्पतालों का कायाकल्प किया। दिल्ली में जिन लोगों ने काम किया है, उनके अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे। मान ने कहा कि हमारी पार्टी काम के नाम से जानी जाती है। हमारी पार्टी धर्म, पैसे बांटने और गुंडागर्दी का काम नहीं करती है। हम पंजाब में व्यापारियों का विश्वास जीतने में कामयाब हुए हैं। पंजाब में बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के दावे पर कहा कि प्रताप सिंह बाजवा पौने तीन साल से यही कह रहे हैं। उन्हें कहने दें, हमारे विधायकों की गिनती नहीं करें, पहले अपने विधायक दिल्ली में गिन लें। कांग्रेस नेता बाजवा ने दावा किया था कि आप के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader
Notifications Powered By Aplu