---Advertisement---

महज 15 हजार में मिल रही Bajaj Platina 110  बाइक, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

Bajaj Platina 110
---Advertisement---

Bajaj Platina 110: सस्ती बाइक आज हर कोई ख़रीदना चाहता है. यदि आप भी बेहद कम बजट में बजाज कम्पनी की Bajaj Platina 110 बाइक खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. आप महज 15 हजार रूपए में बजाज की बाइक को खरीद सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जाएं इसके बारें में बताएंगे. साथ में आपको ये भी जानकारी देंगे कि Bajaj Platina 110cc को आप कैसे अपना बना सकते है.

पुरानी बाइक नई बाइक के मुकाबले काफी फायदेमंद होती है. पुरानी बाइक को खरीदने से मोटे खर्च की बचत होती है जिस वजह से बहुत सारे लोग नई बाइक की बजाय पुरानी बाइक ही खरीदना पसंद करते है.

यदि आप पुरानी बाइक खरीदने का मन बना रहे है तो Bajaj Platina 110cc बाइक की ये डील आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस डील में यह बाइक आपको महज 15 हजार रूपए में मिल सकती है. 

इस बाइक को एक यूजर ने सेकण्ड हेंड बाइक विक्रेता वेबसाईट Droom.in पर बिक्री के लिए लिस्ट किया है. इस बाइक के बारें में विक्रेता ने पूरी जानकारी के साथ प्रकाशित किया है जिससे खरीददार पूरी जानकारी के साथ इसे खरीदने का मन बना सके.

वेबसाईट पर सूचीबद्ध इस बाइक का मॉडल 2009 है. इसके पहले मालिक ने ही इसे बेचने का मन बनाया है. इसे मालिक ने काफी सार-संभाल के साथ रखा है यही वजह है कि इतने लम्बे समय के बावजूद यह बाइक महज 26 हजार किलोमीटर ही चल चुकी है. इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा हुआ है. साथ ही इसके व्हील का साइज 17 इंच है.

यह बाइक काफी साफ़-सुथरी स्थिति में रखा गया है. इसके साथ इस बाइक का इंजन भी काफी सही स्थिति में है जो बाइक के परफॉरमेंस को बेहतर बनाए हुए है. मालिक ने इस बाइक की कीमत 15 हजार रूपए रखी है.

इसके अलावा भी इस वेबसाईट पर बहुत सारी गाडी व बाइको को डील मौजूद है जो कि काफी किफायती है. इस वेबसाईट पर आपको महज 15 से 20 हजार की कीमत में अच्छी बाइक्स की डील मिल जाती है वहीँ 1 से 2 लाख रूपए में बढ़िया कंडीसन की कार भी मिल जाती है.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader