Citroen C3 Launch: ऑटोमोबाइल की दुनिया में आ रही हैं नई Citroen C3 हैचबैक कार जो देगी SUV से भी तगड़े फीचर्स जो हल ही में कम्पनी द्वारा Citroen C3 के 2024 का मॉडल लॉन्च किया हैं.
इस नए मॉडल में की और ख़ास फीचर्स नए देखने को मिलने वाले हैं, और इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई हैं, आइये जाने इस कर में क्या नया है..
आइये जानते हैं इसके के फीचर्स के बारे में
Citroen C3 के इस नए लेटेस्ट मॉडल में एक नई डिजाइन की नई हेडलाइट और इसमें फूली डिजिटल कंट्रोल देखने को मिलने वाला हैं, इस कार में सेफ्टी का भी काफी ख्याल रहा गया हैं इसमें 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, और ABS सिस्टम भी मिलेगा, सेफ्टी लॉक और सिट बेल्ट वार्निंग भी मिलेगा..
इसमें इंजन की बात करे तो
इस कार में पहले की तरह ही इंजन के दो वेरियंट देखने को मिलेगे, इसके पेंट्रोल के वेरियंट में 1199cc का 1.2 लीटर पेंट्रोल इंजन दिया हैं जो 80bhp की पॉवर और 115nm का टॉर्क जनरेट कर सकता हैं, इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम जोड़ा गया हैं.
इसके डीजल वाले वेरियंट में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन दिया गया, 108bhp की पॉवर और 190nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं, इस इंजन में 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैनुअल बदलाव के साथ जोड़ा गया हैं..
आइए जानते हैं इसकी कीमत
इस मॉडल के बेस वेरियंट की बात करे तो एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये हैं, और इसके फिल ग्रेड वेरियंट पर 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं, इसके टॉप वेरियंट की बात करे तो 9.42 लाख रुपए कर दी हैं।
अगर बात करे इसके कलर ऑप्शन तो इसमें 6 शानदार कलर देखने को मिलते हैं. इन कलर्स ऑप्शन्स की वजह से ये कार मार्केट में जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर सकती है.