Hero HF Deluxe: इस दिवाली Hero HF Deluxe खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए बड़ी गुड न्यूज़ है. आप दिवाली पर महज 20 हजार रूपए खर्च करने के बाद Hero HF Deluxe बाइक को अपना बना सकते है. 20 हजार रूपए में कैसे खरीद पाएंगे आप यह बाइक आइए बताते है आपकों…
हीरो की इस बाइक को रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बढ़िया माइलेज और धांसू इंजन के साथ आती है जो शहर में भी स्मूथ चल सकती है. इस बार इस बाइक के लुक पर भी कम्पनी ने काम किया है जिससे ये दिखने में पहले से ज्यादा बेहतरीन हो गई है. चलिए इस बाईक के तमाम फीचर्स की जानकारी आपको देते है विस्तार से…
Hero HF Deluxe Engine Details- 97.2cc
हीरो की HF Deluxe एक माइलेज बाइक है. इसमें कुल 5 वरिएन्ट देखने को मिल जाते है. साथ ही इस बाइक में कुल 21 कलर आप्शन भी कंपनी की और से दिए गए है. इस बाइक में 97.2cc bs6 इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp की शक्ति और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये पेट्रोल संचालित इन्जन है.
Hero HF Deluxe Features Details- Combined Braking System
इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ drum brake के साथ हीरो एचएफ़ डीलक्स दोनों पहियों के Combined Braking System के साथ आता है. इस HF Deluxe Bike का वज़न 112 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 9.6 लीटर है.
Hero HF Deluxe Ex showroom Price In Delhi- 59,990 Rupees
Hero Motocorp की इस बाइक की शुरूआती Ex Showroom Price 59,990 रुपये है जो इसके टॉप वरिएन्ट की कीमत 67,138 रूपए तक जाती है. हालांकि यदि आप सेकेंड हैंड Hero HF Deluxe बाइक खरीदना चाहते है तो यह बाइक आपको महज 20 हजार रुपए में मिल सकती है.
Hero HF Deluxe Second Hand Deal In Delhi- 20,000 Rupees
Second Hand Hero HF Deluxe सेकण्ड हैण्ड चीजों की खरीद फरोख्त वाली वेबसाईट OLX पर महज 20 हजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस बाइक का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है. यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो OLX वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करके खरीद सकते है.