Hero Splendor Plus: इस फेस्टिव सीजन में यदि आप Hero Splendor Plus बाइक बेहद ही सस्ते में अपना बनाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. जी हाँ, आप मात्र 15 हजार रूपए में Hero की इस बाइक को अपना बना सकते है. कैसे और कहाँ इतनी सस्ती मिलेगी ये बाइक देंगे आपको पूरी जानकारी इस खबर में…
बजट सेगमेंट की सबसे बेहतरीन माइलेज वाली Hero Splendor Plus युवाओं में काफी चर्चित मानी जाती है. अपने धांसू लुक के चलते भी लोग इसको जमकर खरीदते है. चलिए आपको बताते है Hero Splendor Plus बाईक के फीचर्स के बारें में…
Hero Splendor Plus Features- digital speedometer
Hero की इस नई बाइक में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है. इस कारण यह बाइक ऑटो मार्केट में तहलका मचाए हुए है. कई तगड़े फीचर्स से लेस होने के बाद यह बाइक भारतीय युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है. Hero Splendor Plus बाइक में Digital instrument cluster व digital speedometer से स्पीड, किलोमीटर व बाइक से जुडी अन्य जानकारिया बेहद आसानी से मिल जाएगी.
इस बाइक के अन्दर LED headlight and tail light दिए गए है जो रात में बेहतरीन विजिबिलिटी चालक को प्रदान करते है. Front disc brake and rear drum brake बाइक की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाते हैं. बाइक में एक मोबाइल युएसबी चार्जिंग (mobile usb charging) पोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से राइडर अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकता है. इसके साथ इस बाइक काफी आरामदायक सीट भी मिल जाती है.
Hero Splendor Plus Engine- 110cc Engine
Hero Splendor Plus बाइक में 110cc का तगड़ा व दमदार इंजन दिया गया है जो इस बाइक को जबरदस्त पावर देता है. इस बाइक का इंजन 15.52 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों व शहरी सड़कों में भी स्मूथ राइडिंग का मजा देता है. Hero Splendor Plus Top Speed 90 Km/h तक की है. यह बाइक 62 Kmpl की शानदार माइलेज भी यह बाइक देती है.
Hero Splendor Plus Ex Showroom Price- ₹89,421 Rupees
Hero Splendor Plus की शुरूआती Ex Showroom Price ₹89,421 रूपए है जो दिवाली के ऑफर के तहत और भी कम हो सकती है. हालांकि अलग-अलग शहरों में एक्स शो रूम कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. त्योहारी सीजन में विभिन्न बाइक्स पर ऑफर्स चेंज होते रहते है. सटीक जानकारी के लिए आप Hero कंपनी ने नजदीकी शो रूम में जाकर पता कर सकते है.
Hero Splendor Plus Second Hand Deal- 15000 Rupees
यदि आप इस बाइक को सेकण्ड हैण्ड खरीदना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन डील है. आप OLX वेबसाइट के माध्यम से इस बाइक को महज 15 हजार रूपए में खरीद पाएंगे. OLX वेबसाइट से मिले एक विज्ञापन के अनुसार इस बाइक का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है. इस बाइक के लिए 15,000 रुपये कीमत तय की गई है. यहां इस बाइक को खरीदने पर किसी तरह का ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा. आप इस वेबसाईट पर अपना अकाउंट बनाकर Hero Splendor Plus Second Hand को खरीद सकते है.
मेरा नाम आरब
Nakhta ram