Honda Shine 125: ऑटो मार्केट में होंडा कंपनी ने वर्षों से अपना दबदबा कायम रखा है. यदि आप भी Honda कम्पनी की बाइक पसंद करते है और खरीदने का सोच रहे है तो दिवाली पर होंडा की बाइक खरीदने का सपना महज 9 हजार रुपए में पूरा हो सकता है. Honda Shine 125 बाइक खरीदने में यदि आप रूचि रखते है तो ये खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको Honda Shine 125 बाइक के सारे फीचर्स की जानकारी देने वाले है.
Honda Shine 125 Features:
होंडा ने Honda Shine 125 बाइक 2 वरिएँट के साथ 5 रंगों में पेश किया है. Honda Shine 123.94cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 10.59 bhp की शक्ति और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा शाइन दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. इस शाइन बाइक का वज़न 113 Kg के करीब है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 10.5 लीटर है.
Honda Shine 125 Mileage
होंडा की यह बाइक माइलेज के मामले में लाजवाब है. अधिकतर ग्राहक इस बाइक के शानदार माइलेज की वजह से ही आकर्षित होते है. धांसू लुक में नजर आने वाली यह Honda Shine 125 Bike करीब 55 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है.
Honda Shine 125 Price
Honda Shine 125 के – शाइन ड्रम वेरीएंट की क़ीमत 82,065 रुपए से शुरू होती है। जबकि दूसरे वेरीएंट – शाइन डिस्क की क़ीमत 86,067 रुपए है। ये क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं, हालांकि ये कीमत आपके शहर के शो-रूम की कीमत से मामूली भिन्न हो सकती है. यह बाइक आप महज 9 हजार रूपए के मामूली डाउन पेमेंट को भर कर घर ले जा सकते है.